उज्बेकिस्तान और जापान ने पुरुष ओलंपिक फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया |

उज्बेकिस्तान और जापान ने पुरुष ओलंपिक फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया

उज्बेकिस्तान और जापान ने पुरुष ओलंपिक फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : April 30, 2024/2:01 pm IST

दोहा, 30 अप्रैल (एपी) उज्बेकिस्तान ने कई बार चूकने के बाद अंतत: अंडर-23 एशियाई कप फाइनल में पहुंचकर पुरुष ओलंपिक फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया।

उज्बेकिस्तान ने सोमवार को कतर के दोहा में इंडोनेशिया को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां शुक्रवार को उसकी भिड़ंत जापान से होगी।

जापान ने सेमीफाइनल में इराक पर 2-0 से जीत के साथ लगातार आठवीं बार ओलंपिक में जगह बनाई।

टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान का फैसला गुरुवार को इराक और इंडोनेशिया के बीच प्ले ऑफ मुकाबले से होगा।

उज्बेकिस्तान की टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लेकर दुर्भाग्यशाली रही है। उसने प्रत्येक दो साल में होने वाले अंडर-23 एशियाई कप को 2018 और 2022 में जीता लेकिन उस साल ओलंपिक नहीं होने थे। टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्ले ऑफ में हार के बाद चौथे स्थान पर रही और तोक्यो ओलंपिक में जगह नहीं बना सकी।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)