ICC World Cup 2023: विश्वकप से बाहर हुए इस टीम के कप्तान, ये बड़ी वजह आ रही सामने |

ICC World Cup 2023: विश्वकप से बाहर हुए इस टीम के कप्तान, ये बड़ी वजह आ रही सामने

श्रीलंका के कप्तान शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर Sri Lanka captain Shanaka ruled out of World Cup due to injury

Edited By :   Modified Date:  October 14, 2023 / 10:05 PM IST, Published Date : October 14, 2023/9:35 pm IST

Sri Lanka captain Shanaka ruled out : नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर।  श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गये है और टीम में उनकी जगह हरफनमौला चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है।

शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को विश्व कप से बाहर हो गये।

बत्तीस साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा विश्व कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गयी है।

read more:  BSP Candidate forth list: बीएसपी ने किया 31 उम्मीदवारों का ऐलान, प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के मुताबिक शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी।

आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

read more: IND Vs PAk World Cup 2023: CM हाउस में भी दिखा भारत की जीत का जश्न, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारियों ने खिलाया एक दूसरे को मिठाई 

श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है। शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नयी दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी।

उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। करुणारत्ने ने अब तक 23 एकदिवसीय खेले है। इस 27 साल के खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं।

 
Flowers