जाम्बिया ने खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण भारत के खिलाफ मैत्री मैच रद्द किया |

जाम्बिया ने खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण भारत के खिलाफ मैत्री मैच रद्द किया

जाम्बिया ने खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण भारत के खिलाफ मैत्री मैच रद्द किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 13, 2022/7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के तीन दिन बाद, जाम्बिया के फुटबॉल संघ ने खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण मैच को रद्द कर दिया।

भारतीय पुरुष सीनियर टीम को 25 मई को दोहा में उच्च रैंकिंग वाली जाम्बिया के खिलाफ खेलना था।

जाम्बिया फुटबॉल संघ के महासचिव एड्रियन काशल ने भारतीय समकक्ष कुशाल दास को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘ हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि 25 मई 2022 को भारत के खिलाफ होने वाली मैत्री मैच के लिए हम अपने पेशेवर खिलाड़ियों की सेवाओं को लेने में विफल रहे। अधिकांश खिलाड़ी सत्र के समाप्त होने वाले मैचों पर ध्यान दे रहे है, जिससे शिविर में शामिल होना व्यावहारिक रूप से असंभव है।’’

यह मैच आगामी एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये भारत की तैयारी का हिस्सा था। क्वालीफायर के अंतिम दौर के मैच आठ जून से कोलकाता में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 106 वें स्थान पर है जबकि जाम्बिया उससे 19 पायदान ऊपर 87 वें स्थान पर है।

इससे पहले एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा था, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय टीम 25 मई को दोहा में जाम्बिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी।’’

भारत ने इससे पहले मार्च में मेजबान बहरीन और बेलारूस के खिलाफ मैत्री मैच खेले थे।

भारतीय टीम 23 अप्रैल से पहले बेल्लारी और अब कोलकाता में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है।

भाषा   आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)