भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक, बनाई गई 5 टीमें, चैम्बर पदाधिकारियों ने दिए ये सुझाव | Assembly Election 2018 :

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक, बनाई गई 5 टीमें, चैम्बर पदाधिकारियों ने दिए ये सुझाव

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक, बनाई गई 5 टीमें, चैम्बर पदाधिकारियों ने दिए ये सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 8, 2018/12:17 pm IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भाजपा ने अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन शुरु कर दिया है। सोमवार को भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की संभाग स्तरीय बैठक हुई। घोषणा पत्र के बिंदुओं पर सुझाव लेने के लिए ये बैठक रखी गई। इस बैठक में बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, सुभाष राव बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में तय किया गया कि घोषणा पत्र के लिए आम नागरिकों और विभिन्न संगठनों से सुझाव लिए जाएंगे। घोषणा पत्र के बिंदुओं पर सुझाव लेने 5 टीम बनाई गई। इसमें दुर्ग की जिम्मेदारी प्रेम प्रकाश पांडेय को, बस्तर की अजय चंद्राकर को तो अमर अग्रवाल और पुन्नू लाल मोहले को बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर संभाग का जिम्मा दिया गया।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता लागू होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य,नहीं तो होगी कार्रवाई

वहीं बैठक के दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की घोषणा पत्र समिति के सदस्यों से मुलाकात की। चैम्बर पदाधिकारियों ने घोषणा पत्र के लिए सदस्यों को व्यापार कल्याण बोर्ड के गठन,व्यापार मेला के स्थल तय करने, व्यापारी को पेंशन देने, GST प्रथम बिंदु पर लगाने और उद्योगों की बिजली दर कम करने का सुझाव दिया

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers