शहर के चौक-चौराहों की ITMS कैमरे से निगरानी,वाहनों के अंदर तक झांक सकते हैं कैमरे | Assembly Election:

शहर के चौक-चौराहों की ITMS कैमरे से निगरानी,वाहनों के अंदर तक झांक सकते हैं कैमरे

शहर के चौक-चौराहों की ITMS कैमरे से निगरानी,वाहनों के अंदर तक झांक सकते हैं कैमरे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 21, 2018/5:24 am IST

रायपुर। आचार संहिता लागू होने के साथ ही रायपुर के चौराहों को ITMS योजना के तहत लगाए गए कैमरों की सर्विलांस पर ले लिया गया है। रायपुर में गाड़ियों से बड़ी रकम और चांदी बरामद होने के बाद पुलिस और L एंड T के कर्मचारी यातायात कंट्रोल रूम परिसर में बने दक्ष हेडक्वाटर से वाहनों पर लगातार रखे हुए हैं। ताकी संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा सके।

पढ़ें- बीजेपी के 78 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी,14 महिलाओं को मौका,13 विधायकों के काटे गए टिकट

इस योजना के तहत लगाए गए कैमरों के लैंस की क्षमता इतनी अधिक है की ये गाड़ियों की नंबर प्लेट तो क्या विंड शील्ड के अंदर तक झांक सकते हैं। स्मार्ट सिटी के MD रजत बंसल ने बताया की इंटिग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम का पहला चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है इस प्रोजेक्ट को दक्ष नाम  दिया गया है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए ITMS की निगरानी रखने रिकार्डिंग का भी उपयोग किया जा रहा है 

 

 

वेब डेस्क, IBC24