राजधानी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 65 नए मरीज, सुरक्षा बलों के 40 जवान भी शामिल | Corona bomb exploded in the capital, 65 new patients found together

राजधानी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 65 नए मरीज, सुरक्षा बलों के 40 जवान भी शामिल

राजधानी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 65 नए मरीज, सुरक्षा बलों के 40 जवान भी शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 12, 2020/9:23 am IST

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में बहुत ही तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, आज एक साथ कोरोना के 65 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 32 लोग बाराडेरा सीआरपीएफ कैम्प से मिले हैं इनमें जवान और उनके परिवार के लोग शामिल हैं वहीं ITBP आरंग के 8 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई दिक्कतें हजार.. गांव के बच्चों के सामने स्मार्टफोन और नेटवर्क की समस्या

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3952 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3070 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दोहराई जाएगी मध्यप्रदेश की कहानी? कांग्रेस के 24 विधाय…

 
Flowers