डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग की आवश्यकता | DGP DM Awasthi took review meeting of crimes in Lee Raipur district

डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग की आवश्यकता

डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक, बोले- बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग की आवश्यकता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : November 26, 2020/1:21 pm IST

रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अवस्थी ने कहा कि राजधानी रायपुर की पुलिस का जोर बेसिक, इम्पेक्टफुल और विजिबल पुलिसिंग पर होना चाहिये।

पढ़ें- गुंडे-बदमाशों के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने किया आगाह

प्रदेश भर में रायपुर पुलिस की कार्यशैली और अपराधियों पर कार्रवाई अनुकरणीय होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आदतन अपराधी और गुण्डे-बदमाशों की लिस्ट बनाकर सख्ती से कार्रवाई करें। गुण्डे-बदमाशों में पुलिस का भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिये।

पढ़ें- धान बेचने के लिए कल से मिलेगा टोकन, 7 दिनों तक रहेग…

बैठक में डीजीपी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब पर छापामार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें। अपराधों को रोकने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिये एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें। अपराधियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई करें, जिससे आमजन को पुलिसिंग होती हुई दिखायी दे। अवस्थी ने कहा कि रायपुर पुलिस ने पिछले 11 माह में कई बड़े मामले सफलतापूर्वक सुलझाये हैं एवं लगभग सभी अपराधी पकड़े गये हैं।

पढ़ें- भिलाई के उत्कल हाईड्रोकार्बन फैक्ट्री में भीषण आग, …

उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि वाहन चेकिंग के दौरान गुण्डे-बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखें एवं कार्रवाई करें। डीजीपी ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि आमजन एवं पुलिस के बीच लगातार संवाद स्थापित होते रहना चाहिये। इसके लिये फ्रेण्ड्स ऑफ पुलिस बनाकर अच्छे लोगों को पुलिस से जोड़कर अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सकती है।

पढ़ें- राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से केरल, ओडिशा समेत अन्य रा…

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी मती हिमानी खन्ना, सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल एवं रायपुर जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थिति रहे।