मध्यप्रदेश में महिला से अमानवीयता, पति को कंधों पर बिठाकर पूरे गांव में घुमवाया | Inhumanity from women in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में महिला से अमानवीयता, पति को कंधों पर बिठाकर पूरे गांव में घुमवाया

मध्यप्रदेश में महिला से अमानवीयता, पति को कंधों पर बिठाकर पूरे गांव में घुमवाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 7, 2017/6:39 am IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में एक महिला के साथ फिर अमानवीयता की हद पार कर प्रताड़ना की गई. महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने बेहद अत्याचार किया है. इसकी पिटाई की गई. और इसके कंधों पर इसके पति को बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया। 

 

ये भी पढ़ें- खेत में मिली बच्ची की मुंह बंधी लाश, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका

 

शर्मसार कर देने वाला ये मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पिटोल चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ी का है. जहां कुछ दिन पहले महिला अपने 4 बच्चों को पति के घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद पति ने झाबुआ कोतवाली में इसकी शिकायत की थी. 

हालांकि बीते शनिवार को उसके ससुराल वाले उसे वापस घर ले आए. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बेहद अमानवीय है. ससुराल वालों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की. 

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट पर युवती के बैग से मिले कारतूस

जब इससे भी जी नहीं भरा तो महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस घटना के दो दिन बाद अब महिला की शिकायत पर पिटोल चौकी में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- भावांतर के भंवर में फंसी मध्यप्रदेश सरकार, लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज

 

वेब डेस्क, IBC24