अचानक तबादले से IPS ने फ़ेसबुक पर व्यक्त किया अपना दर्द, पुलिस विभाग में लगातार हो रहे ट्रांसफर्स सवालों के घेरे में | IPS expresses his pain on Facebook because of sudden transfer

अचानक तबादले से IPS ने फ़ेसबुक पर व्यक्त किया अपना दर्द, पुलिस विभाग में लगातार हो रहे ट्रांसफर्स सवालों के घेरे में

अचानक तबादले से IPS ने फ़ेसबुक पर व्यक्त किया अपना दर्द, पुलिस विभाग में लगातार हो रहे ट्रांसफर्स सवालों के घेरे में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 11, 2019/8:51 am IST

रायपुर। अचानक हुए तबादले से IPS जितेंद्र शुक्ला ने फ़ेसबुक पर अपना दर्द व्यक्त किया है। सुकमा एसपी रहे जितेंद्र शुक्ला ने लिखा, unwanted and unexpected उनके ऐसा लिखने के बाद पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे लगातार तबादले सवालों के घेरे में आ गए हैं। बता दें कि जितेंद्र शुक्ला को दो महीने के अंदर ही जितेंद्र शुक्ला को सुकमा से हटाया दिया गया है।

जितेंद्र शुक्ला ने फेसबुक पर लिखा कि Unwanted and unexpected…But time has come to say …..Bye Bye Bastar and gud bye to Sukma….किसी भी पुलिस अधिकारी खास कर छत्तीसगढ़ कैडर के लिए नक्सलवाद और बस्तर अपनी एक महत्वपूर्ण जगह रखता है। यहां पर रह के इसके लिए काम करना अपने आप मे गौरवान्वित महसूस करने जैसा होता है। जबसे कैडर अलॉट हुआ उस दिन से बस्तर और खास कर सुकमा में काम करने को ले के दिल और दिमाग में हमेशा एक अलग रोमांच रहा और 28 मई 2016 से जब ये मौका मिला उस दिन से ले के 8 मार्च 2019 तक, जितने दिन यहां रहे पूरे दिल के साथ काम किया अपने हर उस रोमांच, साहस, डर, भय, सबको न सिर्फ जिया बल्कि बस्तर से जुड़े हर उस प्रचलित और सुने सुनाये मिथ को तोड़ा जिसको ले के बस्तर बदनाम है।

मदनमहल से दमोहनाका फ्लाईओवर का टेंडर रद्द, विभाग ने लगाए कंपनी पर लापरवाही के आरोप 

उन्होंने आगे लिखा कि जब तक रहे पूरे दमदारी दिलेरी जुनून पागलपन के साथ रहे…नक्सलवाद, नक्सली और उनके समर्थकों की नाक में दम करके रहे। नक्सलवाद के भय और डर को चुनौती दे के रहे ये बात समझ मे आई कि नक्सलवाद जैसा कायर और डरपोक कोई संगठन नही है…जो अपने आप को जिंदा रखने के लिए बस्तर को वहां के भोले भाले और डरे हुए आदिवासियों के रक्त से सींच रहा है।

देखिए उनकी पूरी फेसबुक पोस्ट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WKRsW2BOeqA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>