Kawasi Lakhma target PM Modi: मोदी की गारंटी यानी अपनी पत्नी छोड़ने की गारंटी, कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना |Kawasi Lakhma target PM Modi

Kawasi Lakhma target PM Modi: मोदी की गारंटी यानी अपनी पत्नी छोड़ने की गारंटी, कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

Kawasi Lakhma target PM Modi: मोदी की गारंटी यानी अपनी पत्नी छोड़ने की गारंटी, कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2024 / 05:58 PM IST, Published Date : April 29, 2024/5:58 pm IST

Kawasi Lakhma target PM Modi: बिलासपुर। देश में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां दो चरणों पर मतदान हो गए हैं। वहीं, अंतिम चरण का मतदान 7 मई को होना है। चुनाव के बीच भी राजनीतिक पार्टी के दिग्गज एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Kawasi Lakhma on Mahatari Vandan Yojana: 1 हजार में तो गुड़ाखू और चेप्टी भी नहीं आएगा… महतारी वंदन पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कही ये बातें 

पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कि मोदी गारंटी पर कहा, क्या का मोदी गारंटी अपना डौकी (पत्नी) छोड़ने की गारंटी है। हिंदुस्तान में अगर कोई झूठ बोलता है तो वो दाढ़ी वाला है। कांग्रेस महात्मा गांधी के रास्ते पर चलती है और भाजपा नाथू राम गोडसे के रास्ते पर।

Read more:  Tariq Masood Video Viral: ‘PM मोदी ही मेरी एक शादी तुड़वाने के लिए जिम्मेदार..’  पाकिस्तानी मुफ्ती का छलका दर्द, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

लखमा ने आगे कहा, कि देवेंद्र यादव जीतो, मोदी मिरतो, चंगू मंगू दाढ़ी का टांय टांय होगा। देवेंद्र यादव और लखमा दोनों दिल्ली जाएंगे। हम एक महीने में महंगाई खत्म कर देंगे। भाजपा के महतारी वंदन पर कहा, कि एक हजार रुपए में हमारा गुड़ाखू भी नहीं आयेगा। एक हजार में चेप्टी (शराब ) भी नहीं आता, उसका भी रेट बढ़ा दिया। बम्फर भी नहीं आयेगा एक हजार में।

Read more:  Delhi Police Notice to CM Revanth Reddy : मुसीबत में फंसे तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी! आ गया दिल्ली से बुलावा, पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला 

पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कवासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो एक क्विंटल धान का 5500 रूपये मिलेगा। किसानों का कर्जा माफ होगा। सीएम विष्णुदेव साय पर हमला बोलते हुए कहा, कि आदिवासियों का जंगल काटने के लिए आदिवासी सीएम बनाया गया। चांय- चांय जंगल कट रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp