राहुल गांधी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा, रोड शो के साथ करेंगे कई सभाएं | Rahul Gandhi MP Tour:

राहुल गांधी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा, रोड शो के साथ करेंगे कई सभाएं

राहुल गांधी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा, रोड शो के साथ करेंगे कई सभाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 15, 2018/3:11 am IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज और कल दो दिनों के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्वालियर चंबल अंचल में रोड शो व आमसभा कर जनता से सीधे रूबरू होंगे। राहुल गांधी सबसे पहले दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने पहुंचेंगे। फिर रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से दतिया से डबरा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे डबरा में एक सभा को संबोधित करेगें।

पढ़ें- बूथ कार्यकर्ताओं से बोले अमित शाह- मप्र पर है देश की नजरें, राहुल गांधी और कमलनाथ पर कसा तंज

इसके बाद ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन करेंगे। राहुल गांधी करीब तीन घंटे में 12 किलोमीटर तक रोड शो करेंगे। वे अचलेश्वर से दाल बाजार, नया बाजार, कंपू, रॉक्सी पुल, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, नौगजा रोड, सेवानगर, किलागेट, हजीरा, लोको होते हुए फूलबाग मैदान पहुंचेंगे।

पढ़ें- पिता का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची डीएसपी ने महिला डॉक्टर को जड़ा तमाचा

इसके बाद वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। सभा खत्म होने के बाद वे ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेगें। फिर कल श्योपुर दौरे पर निकल जाएंगे। कांग्रेस ने दतिया, ग्वालियर और श्योपुर में रोड शो और सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां-जहां राहुल गांधी सभा और रोड शो करने वाले हैं, उन सभी जगहों में सुरक्षा का जिम्मा SPG ने संभाल लिया है। अचलेश्वर महादेव मंदिर से लेकर राहुल गांधी जहां रात्रि विश्राम करेंगे, उस जगह को भी SPG ने अपने सुरक्षा दायरे में ले लिया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 

 
Flowers