Tree of Salvation: ‘मोक्ष का पेड़’ चित्र के लिए गिनीज में नाम, रिकॉर्ड के लिए बेचनी पड़ी कलाकार को अपनी पेंटिंग | neha from balia 'Tree of Salvation' named in Guinness for painting, artist selling for record his painting

Tree of Salvation: ‘मोक्ष का पेड़’ चित्र के लिए गिनीज में नाम, रिकॉर्ड के लिए बेचनी पड़ी कलाकार को अपनी पेंटिंग

Tree of Salvation: ‘मोक्ष का पेड़’ चित्र के लिए गिनीज में नाम, रिकॉर्ड के लिए बेचनी पड़ी कलाकार को अपनी पेंटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : December 21, 2020/7:54 am IST

बलिया (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) प्राकृतिक रंगों से ‘भगवद्गीता’ पर आधारित ‘मोक्ष का पेड़’ नामक चित्र बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली नेहा सिंह को इस रिकॉर्ड के लिए अपनी सभी पेंटिंग बेचनी पड़ी।

Read More News: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बरपा रहा कहर, उड़ानों पर रोक लगाई, लागू किया सख्त लाॅकडाउन

नेहा ने बताया कि उन्हें नौवीं बार अपने प्रयास में सफलता मिली। गिनीज से अनुमोदन मिलने के बाद उन्होंने इस साल काम शुरू किया था।

नेहा ने कहा, ”पेंटिंग बनाने में इस्तेमाल होने वाला रोल और रंग बहुत मंहगा है, इस कारण मुझे अपनी पहले की सभी पेंटिग बेचनी पड़ी, क्योंकि मैं परिवार से आर्थिक सहयोग नहीं लेना चाहती थी।”

नेहा से पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहनेवाली श्रेया तातिनेनी के नाम था।

Read More News:ममता बनर्जी ने सीएम बघेल का जताया आभार, मुख्यमंत्री ने भी रिट्वीट कर ही ये बड़ी बात.

सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रेया ने 29 सितंबर, 2019 को 588.56 वर्ग फुट में प्राकृतिक रंगों से पेंटिंग बनाई थी, जबकि नेहा ने 675.36 वर्ग फुट की पेंटिंग बनाई है।

नेहा ने प्राकृतिक रंगों से भगवद्गीता के 18 अध्यायों को, पेड़ की 18 शाखाओं में सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया।

Read More News: कांग्रेस इस बार अकेले 227 सीटों पर लड़ेगी BMC चुनाव! शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को देगी टक्कर

बलिया जिले के रसड़ा तहसील के डेहरी गांव की रहने वाली नेहा इसके पूर्व भी कुछ रिकॉर्ड बना चुकी है। नेहा का पहला रिकॉर्ड 16 लाख मोतियों से 10 गुणा 11 फुट का भारत का नक्शा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया’ में दर्ज है।