मास्क से पाबंदी हटते ही बढ़ने लगे कोरोना के केस, यहां नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा

दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन के नियमों में लोगों को जहां थोड़ी राहत दी गई तो कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा देखने को मिला है।  एक तरफ मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म हुई है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।

मास्क से पाबंदी हटते ही बढ़ने लगे कोरोना के केस, यहां नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा

The Lieutenant Governor of Ladakh issued instructions regarding the new variant of covid

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: April 3, 2022 10:47 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन के नियमों में लोगों को जहां थोड़ी राहत दी गई तो कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा देखने को मिला है।  एक तरफ मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म हुई है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।

पढ़ें- आज से शराब दुकानों के नए टेंडर होंगे जारी, होम बार लाइसेंस मिलेंगे, दुकान पर देशी-विदेशी मदिरा साथ मिलेगी 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना न लगाने का निर्णय लिया गया है लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटाना जल्दबाजी वाला कदम होगा।

 ⁠

पढ़ें- श्रीलंका में हाहाकार.. आपातकाल के बाद पाई-पाई को मोहताज लोग, भारत ने भेजा 40 हजार टन डीजल, चावल और भी जरूरी चीजें 

उनका कहना है कि मास्क का प्रयोग करने से कोरोना वायरस के अलावा इन्फ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू से भी बचा जा सकता है। महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों ने हाल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता में ढील देने का निर्णय लिया था। पिछले दो साल से लागू इस नियम के तहत मास्क नहीं लगाने पर दो हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था।

पढ़ें- देश में कोरोना के 1,096 नए केस, बीते 24 घंटे में 81 मरीजों ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13,013 हुई 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के विषाणु विज्ञान उन्नत अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा, ‘मास्क लगाने की इस आदत से बीमारियां कम फैलेंगी। वर्तमान में हम किडनी प्रतिरोपण के मरीजों को मास्क लगाते देखते हैं।

पढ़ें- मुर्दाघर में तब्दील हुई यूक्रेन की राजधानी कीव.. सड़कों पर बिछी लाशें’

बस, ट्रेन, विमान आदि में सभी को इससे लाभ होगा।’ फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टर रवि शेखर झा ने कहा कि मास्क लगाने की अनिवार्यता जारी रहनी चाहिए और इस आदत को त्यागना उचित समय से पहले लिया गया फैसला होगा।

 


लेखक के बारे में