बरेलीः Bareilly News: पूरे देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर तनातनी की स्थिति बन गई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए हुआ यह मामला देश के कई राज्यों तक फैल चुका है। इस बीच अब बरेली में भी इस मसले को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के अलग-अलग इलाकों में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर बैनर लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। यहां जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने रोक लिया। इस पर भीड़ ने नारेबाजी कर दी। कुछ देर में पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। मौके पर फोर्स लगाई गई है ताकि कोई उपद्रव न हो।
That exact moment when crowd in UP’s Bareilly went berserk and police trying to control it began lathicharge. All this happened when people from Muslim community, following call from Muslim cleric Tauqir Raza, had gathered to submit memorandum over the “I love Mohammad” banner… pic.twitter.com/HIcJjv5w68
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 26, 2025
Bareilly News: दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने आई लव मोहम्मद पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। शहर के अलग-अलग इलाकों में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर बैनर लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। साथ ही मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर लिया गया है। श्यामगंज में पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एसपी क्राइम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन जुलूस के रूप से भीड़ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ती गई। स्थिति को देखते हुए श्यामगंज में पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दीं। नौमहला मस्जिद के बाहर भी सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बरेली !! मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर मुस्लिम युवक इस्लामिया मैदान में इकट्ठा होने जा रहे थे। उन्हें “आई लव मोहम्मद” मुद्दे पर ज्ञापन देना था। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। DIG ने कहा– नमाज शांतिपूर्ण हुई। कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करना चाहते थे, उन्हें खदेड़ा गया है”… pic.twitter.com/kmRbHaP9FP
— Shahnawaz Sadique (@shahnawazsadiqu) September 26, 2025
प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया था। सुरक्षा के लिहाज से करीब 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की तैयारी की गई थी, जिसमें पैदल गश्त, ड्रोन निगरानी और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च शामिल थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी जारी की थी कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आई लव मोहम्मद विवाद पर बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने आज जुमा की नमाज के बाद ज्ञापन देने का ऐलान किया। तौकीर रजा के घर और ग्राउंड को पुलिस ने छावनी बना दिया है।
तौकीर रजा ने कहा– “प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की या ज्यादती की तो जिम्मेदार प्रशासन होगा” pic.twitter.com/8bbbpvd3Mv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 26, 2025