Bareilly News: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर बरेली में बवाल! पुलिस ने रोका तो प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, हाई अलर्ट पर पुलिस

'आई लव मोहम्मद' मामले को लेकर बरेली में बवाल! Bareilly News: Uproar in Bareilly over 'I Love Mohammad' issue

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 04:04 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 04:43 PM IST

बरेलीः Bareilly News: पूरे देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर तनातनी की स्थिति बन गई है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए हुआ यह मामला देश के कई राज्यों तक फैल चुका है। इस बीच अब बरेली में भी इस मसले को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के अलग-अलग इलाकों में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर बैनर लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। यहां जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने रोक लिया। इस पर भीड़ ने नारेबाजी कर दी। कुछ देर में पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। मौके पर फोर्स लगाई गई है ताकि कोई उपद्रव न हो।


Bareilly News: दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने आई लव मोहम्मद पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। शहर के अलग-अलग इलाकों में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर बैनर लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। साथ ही मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर लिया गया है। श्यामगंज में पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एसपी क्राइम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन जुलूस के रूप से भीड़ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ती गई। स्थिति को देखते हुए श्यामगंज में पुलिस ने दुकानें भी बंद करा दीं। नौमहला मस्जिद के बाहर भी सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हाई अलर्ट पर प्रशासन

प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया था। सुरक्षा के लिहाज से करीब 6,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की तैयारी की गई थी, जिसमें पैदल गश्त, ड्रोन निगरानी और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च शामिल थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी जारी की थी कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें