हरदोई ( उप्र) 14 मई ( भाषा) हरदोई ज़िले के संडीला इलाके में शनिवार को एक मिनी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार एक पुरुष, एक बच्ची और उसकी मां समेत चार लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके में हरदोई से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक निजी मिनी बस बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
उन्होंने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक पुरुष, दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बस में सवार 10 लोगों को चोटें आई हैं।
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि हादसे में बाइक सवार आशीष (32), सुषमा ( 25) और उसकी दो वर्षीय बेटी रूही तथा सरला ( 37) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बस के खाई में पलट जाने से उसमें बैठी सवारियों को भी मामूली चोट आई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है…
3 hours agoसपा की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम और शिवपाल,…
4 hours agoउप्र: फावड़ा मारकर किसान की हत्या
4 hours ago