उप्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश |

उप्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

उप्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : July 24, 2021/4:08 pm IST

लखनऊ, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।

शनिवार को जारी मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटना हुयी और गरज के साथ छींटे पड़े। बुलेटिन में कहा गया है कि बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, बदायूं, महोबा, उन्नाव और एटा में बारिश दर्ज की गई।

इसमें कहा गया है कि राज्य में सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में और सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और रविवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है । बुलेटिन के अनुसार पश्चिम उप्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)