स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा मंडी हवाईअड्डा, पर्यटकों को आकर्षित करेगा : जयराम ठाकुर |

स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा मंडी हवाईअड्डा, पर्यटकों को आकर्षित करेगा : जयराम ठाकुर

स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा मंडी हवाईअड्डा, पर्यटकों को आकर्षित करेगा : जयराम ठाकुर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 13, 2022/8:28 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 13 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मंडी में प्रस्तावित हवाईअड्डा स्थानीय लोगों और राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।

ठाकुर ने हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र के अपने दौरे पर कांजयान हेलीपैड पर उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा कि निर्माण पूरा होने में समय लग सकता है क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में देरी को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को समझना चाहिए कि यह स्कूल की इमारत नहीं है, जिसे कुछ दिनों में बनाया जा सकता है।

ठाकुर ने कहा, “ यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और इसके निर्माण कार्य के पूर्ण होने में ज्यादा समय लग सकता है।”

दरअसल, हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में देरी को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री लगातार भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री की आलोचना कर रहे हैं।

इन आरोपों को लेकर ठाकुर ने कहा, ”मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं। उन्हें बोलने दो, लोग जानते हैं कि कौन सही है और कौन गलत।”

ठाकुर ने कहा कि बल्ह घाटी में बन रहा हवाई अड्डा राज्य के लोगों के लिए एक संपत्ति होगा और पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।

उन्होंने कहा, “निर्माण प्रक्रिया में समय लगता है। अब मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में चयनित भूमि पर हवाईअड्डा निर्माण का काम शुरू हो गया है।”

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers