कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए प्रधानमंत्री, फैला रहे हैं ‘झूठा प्रोपगैंडा’ : पवन खेड़ा |

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए प्रधानमंत्री, फैला रहे हैं ‘झूठा प्रोपगैंडा’ : पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए प्रधानमंत्री, फैला रहे हैं ‘झूठा प्रोपगैंडा’ : पवन खेड़ा

:   Modified Date:  April 25, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : April 25, 2024/10:07 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

लखनऊ, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ‘सफेद झूठ’ करार दिया। पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के न्यायपत्र से घबरा गए हैं और इसलिए इसको लेकर ‘झूठा प्रोपगैंडा’ फैला रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता को कांग्रेस के न्यायपत्र के पांच न्याय की 25 गारंटी पर भरोसा है; इसलिए आज मोदी की गारंटी गायब हो गई हैं और पूरे देश में सिर्फ कांग्रेस के न्याय पत्र की बात हो रही है।

खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में मिले युवाओं, किसानों और हर जाति वर्ग धर्म के लोगों की समस्याओं और सुझावों पर आधारित दस्तावेज है। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे कुंठित प्रधानमंत्री इसे लेकर जनता को बरगला रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी नीतियां बनाई जिससे आम आदमी की कमर टूटती चली गई और आज उसी का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी का न्यायपत्र जब से आया है तब से प्रधानमंत्री स्वयं अपनी गारंटी को भूलकर कांग्रेस के न्यायपात्र पर ही चर्चा कर रहे हैं और उसे लेकर ‘सफेद झूठ’ बोलते हुए ‘प्रोपगैंडा’ फैला रहे हैं।

खेड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘संविधान की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री द्वारा चुनावी सभाओं में स्तरहीन बयानबाजी कर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।’

उन्होंने मोदी की ‘मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी आज महिलाओं के मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं लेकिन पूरे देश में जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था और भाजपा सरकारें बलात्कारियों को संरक्षण दे रही थीं; उस समय प्रधानमंत्री की आवाज तक नहीं निकली। जनता यह पूरा सच जानती है। आज इसीलिए प्रधानमंत्री जी की घिसी- पिटी बातों पर जनता भरोसा नहीं कर रही है।’

खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘400 पार’ के नारे के पीछे असल नियत संविधान को बदलकर दलित और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने और आम आदमी के अधिकार खत्म करने की है, लेकिन अब जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली।’

उन्होंने कहा कि ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’’ (‘इंडिया’ गठबंधन) लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाकर भाजपा के 10 सालों के कुकर्मों का हिसाब करने जा रहा है।

भाषा सलीम धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)