आगरा, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को संगठन की बैठक में शामिल होने आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां राजेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की । भाजपा के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।
भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आने के बाद सबसे पहले राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और इस प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की ।
उन्होंने बताया कि मंदिर में विधि विधान के साथ महादेव की पूजा करने के बाद वह संगठन की बैठक में शामिल होने के लिये रवाना हो गये ।
इस बीच, मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधायक और राष्ट्रीय लोक दल के नेता कालीचरण सुमन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नड्डा ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवायी ।
भाषा सं रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भाकियू में हुए दो फाड़ : भाकियू (अराजनीतिक) के नाम…
12 hours agoसबके सहयोग से उप्र को एक हजार अरब डॉलर की…
12 hours agoभीषण गर्मी से तपा उत्तर प्रदेश, बांदा में तापमान 49…
12 hours ago