आगरा में एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में अजमेर गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार |

आगरा में एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में अजमेर गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार

आगरा में एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में अजमेर गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 13, 2022/1:44 am IST

आगर, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा की जयपुर हाउस कॉलोनी में व्यापारी के यहां पिछले महीने हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी के मामले को पुलिस ने हल करने का दावा करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के अजमेर गैंग ने व्यापारी नितिन अग्रवाल के घर पर 23 अप्रैल की रात को कथित रूप से एक करोड़ से ज्यादा की चोरी की थी।

जगदीशपुरा थाने के निरीक्षक प्रवींद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से 500 ग्राम सोना और नकदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अजमेर निवासी राजू, विनोद, रामफल, प्रभूलाल, जयनारायण, शंकर, नरेंद्र अग्रवाल और अशोक तथा राजस्थान के टोंक निवासी विक्रांत के तौर पर हुई है।

भाषा सं. रंजन नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)