गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के तीन पर्यवेक्षक निलंबित |

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के तीन पर्यवेक्षक निलंबित

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के तीन पर्यवेक्षक निलंबित

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 12:15 AM IST, Published Date : May 1, 2024/12:15 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के तीन पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तीनों पर राजेंद्र नगर इलाके में अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले बिल्डर के साथ मिलीभगत करने का आरोप है।

जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को राजेंद्र नगर क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में कई अवैध निर्माण पाए।

वत्स ने बताया कि जीडीए सुपरवाइजर अनिल त्यागी, अरविंद चौहान और राजू दिवाकर को निलंबित कर दिया गया हैं और उनके निलंबन के आदेश मंगलवार से लागू हो गये हैं।

साथ ही राजेंद्र नगर क्षेत्र के संबंधित कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वत्स ने बताया कि नक्शे आवास के लिए स्वीकृत किए जाते हैं, लेकिन बिल्डरों ने उस जगह पर दुकानें बना लीं जो पार्किंग के लिए आरक्षित थी।

भाषा सं जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers