उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घरेलू विवाद में पत्नी के पिता की कार से कुचलकर हत्या |

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घरेलू विवाद में पत्नी के पिता की कार से कुचलकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घरेलू विवाद में पत्नी के पिता की कार से कुचलकर हत्या

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 01:15 PM IST, Published Date : May 20, 2024/1:15 pm IST

बिजनौर (उप्र), 20 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घरेलू विवाद के के कारण एक व्यक्ति के परिजनों ने उसकी पत्नी के बुजुर्ग पिता की कार से कथित तौर पर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिजनौर पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने सोमवार को बताया कि बीती देर शाम सूचना मिली कि धामपुर क्षेत्र के गांव मटोरा दरगाह में पुखराज (65) की कार से कुचलकर हत्या कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि जब मामले की जांच में सामने आया कि पुखराज की बेटी अंजलि की 12 साल पहले थाना शिवाला कला के सिमला गांव में प्रदीप चौहान नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी और पिछले 10 वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम अंजलि का देवर जयदीप चौहान कुछ लोगों के साथ आया और पुखराज की कार से कुचलकर हत्या कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers