पाकिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप |

पाकिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप

पाकिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप

:   Modified Date:  June 13, 2023 / 02:52 PM IST, Published Date : June 13, 2023/2:52 pm IST

इस्लामाबाद, 13 जून (भाषा) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान (पीएमडी) के मुताबिक, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार अपराह्न 1:04 बजे महसूस किए गए, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

पीएमडी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पूर्वी कश्मीर था। लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों को अपने कार्यालयों और घरों से निकले पर मजबूर होना पड़ा। किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

पंजाब में भूकंप के झटके शकर गढ़, चिचावतनी, सियालकोट, मंडी बहाउद्दीन, रावलपिंडी, झेलम, हाफिजाबाद और जफरवाल में महसूस किए गए। भूकंप खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद, स्वाबी और स्वात इलाकों में भी आया।

इस बीच, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में, बाग, धीरकोट और मुजफ्फराबाद इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)