दक्षिण-पूर्वी तुर्की में विस्फोट के बाद तेल की एक प्रमुख पाइपलाइन को किया गया बंद |

दक्षिण-पूर्वी तुर्की में विस्फोट के बाद तेल की एक प्रमुख पाइपलाइन को किया गया बंद

दक्षिण-पूर्वी तुर्की में विस्फोट के बाद तेल की एक प्रमुख पाइपलाइन को किया गया बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 19, 2022/2:50 pm IST

अंकारा, 19 जनवरी (एपी) दक्षिण-पूर्वी तुर्की में विस्फोट के बाद एक प्रमुख पाइपलाइन बंद कर दिया गया है, जिससे इराक से विश्व बाजारों में तेल भेजा जाता था।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ ने एक खबर में बताया कि कहरमान मरअस प्रांत के पाजारजेक शहर के पास मंगलवार देर रात हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे अधिकारियों को एक राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पाइपलाइन से उत्तरी इराक के किरकुक तेल क्षेत्रों से तुर्की के जेजान बंदरगाह तक तेल पहुंचाया जाता है।

तुर्की की पाइपलाइन कम्पनी ‘बीओटीएएस’ ने कहा कि आग बुझा दी गई है और आवश्यक उपाय किए जाने के बाद जितनी जल्द हो पाएगा इसका परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

एपी निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers