ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने ज़ेलेंस्की से मारियुपोल से लोगों की निकासी को लेकर की चर्चा |

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने ज़ेलेंस्की से मारियुपोल से लोगों की निकासी को लेकर की चर्चा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने ज़ेलेंस्की से मारियुपोल से लोगों की निकासी को लेकर की चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 1, 2022/2:48 pm IST

लंदन, एक मई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत में यूक्रेन के शहर मारियुपोल से लोगों को सुरक्षित निकालने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयास की प्रगति पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान, जॉनसन ने यूक्रेन को ब्रिटेन की ‘निरंतर आर्थिक और मानवीय सहायता’ भी उपलब्ध करवाने की पेशकश की है।

जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने कहा, ”प्रधानमंत्री यह देखते हुए कि यूक्रेन के निवासी अपनी स्वतंत्रता के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं, वह यूक्रेन को मजबूत करने और (रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर) पुतिन) को विफल करने के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं।”

बयान में कहा गया है, ”उन्होंने पुष्टि की कि ब्रिटेन यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण देने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।”

एपी फाल्गुनी नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)