चीन ने सहायता के तौर पर मध्य एशियाई देशों को 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की |

चीन ने सहायता के तौर पर मध्य एशियाई देशों को 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की

चीन ने सहायता के तौर पर मध्य एशियाई देशों को 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 25, 2022/10:27 pm IST

बीजिंग, 25 जनवरी (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को, पांच मध्य एशियाई देशों में आजीविका कार्यक्रमों के संचालन के लिए सहायता के तौर पर 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की।

शी ने चीन के साथ राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि अगले तीन साल में, चीन की सरकार मध्य एशियाई देशों में आजीविका कार्यकम संचालित करने के लिए सहायता के तौर पर पचास करोड़ अमेरिकी डॉलर देगी।”

उक्त सभी पांच देशों की सीमाएं चीन से लगती हैं और वे आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य हैं, जिसका भारत भी एक हिस्सा है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers