पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भीड़ ने मंदिर में की तोड़-फोड़ | Crowds vandalized temple in northwest Pakistan

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भीड़ ने मंदिर में की तोड़-फोड़

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भीड़ ने मंदिर में की तोड़-फोड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 31, 2020/2:46 am IST

पेशावर, 31 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान की एक कट्टरवादी इस्लामी पार्टी के सदस्यों की भीड़ ने पश्चिमोत्तर के एक शहर में एक मंदिर में आग लगा दी और तोड़-फोड़ की।

करक में हुई इस घटना की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने निंदा की।

मजारी ने बुधवार को ट्वीट करके मंदिर में आगजनी की घटना की निंदा की और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की अपील की।

जिला पुलिस प्रमुख इरफान उल्लाह ने बताया कि पुलिस ने मंदिर पर हमला करने के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया। स्थानीय हिंदुओं ने इस मंदिर की मरम्मत के लिए प्राधिकारियों से अनुमति प्राप्त की थी, जिसके बाद यह हमला किया गया।

एपी

सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)