क्यूबा के राजदूत ने पाकिस्तान के मंत्री इकबाल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई |

क्यूबा के राजदूत ने पाकिस्तान के मंत्री इकबाल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई

क्यूबा के राजदूत ने पाकिस्तान के मंत्री इकबाल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 26, 2022/5:53 pm IST

लाहौर, 26 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में क्यूबा के राजदूत जेनर कारो ने नवनियुक्त योजना मंत्री अहसान इकबाल द्वारा उनके देश के बारे में की गई ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है।

इस बीच मंत्री ने इस टिप्पणी के लिए ट्विटर पर माफी मांगी है।

इकबाल ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान एक मजबूत अर्थव्यवस्था बने न कि ‘‘क्यूबा और उत्तर कोरिया’’ की तरह खत्म हो जाए।

उन्होंने कहा था, ‘‘हमें पाकिस्तान को मलेशिया, तुर्की, चीन और दक्षिण कोरिया की तरह विकास के पथ पर खड़ा करना है।’’

इकबाल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजदूत कारो ने ट्वीट किया, ‘‘सौभाग्य से, लाहौर में संवादददाता सम्मेलन में मंत्री इकबाल की क्यूबा के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी का क्यूबा के लिए पाकिस्तानियों के सच्चे सम्मान और गहरे लगाव से कोई लेना-देना नहीं है।’’

सोमवार को राजदूत के ट्वीट के बाद, इकबाल ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी ‘‘केवल विदेश नीति के संदर्भ में’’ थी।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘क्यूबा के लोगों का हम पूरी तरह से सम्मान करते हैं।’’

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)