शंघाई में कोविड के मामलों में कमी के बावजूद छुट्टियों के दौरान सख्त पाबंदियां लगायी गईं |

शंघाई में कोविड के मामलों में कमी के बावजूद छुट्टियों के दौरान सख्त पाबंदियां लगायी गईं

शंघाई में कोविड के मामलों में कमी के बावजूद छुट्टियों के दौरान सख्त पाबंदियां लगायी गईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 30, 2022/8:20 pm IST

बीजिंग, 30 अप्रैल (भाषा) चीन ने श्रम दिवस के अवसर पर चार दिन की छुट्टियों के दौरान विभिन्न पर्यटक स्थलों पर कोविड-19 से जुड़ी सख्त पाबंदियों की घोषणा की है।

एक मई को श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हालांकि, शंघाई में पिछले एक महीने से लागू लॉकडाउन के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जबकि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

बीजिंग के ‘ब्यूरो ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म’ ने घोषणा की है कि शनिवार से शुरू हो रही मई दिवस की छुट्टियों के दौरान सभी रंगमंच और मनोरंजन स्थल, इंटरनेट कैफे, ऑफलाइन आर्ट सेंटर और सिटी ग्रुप टूर कोविड-19 पाबंदियों के कारण बंद रहेंगे।

‘बीजिंग म्युनिसिपल फिल्म एडमिनिस्ट्रेशन’ ने शुक्रवार की रात घोषणा की कि राजधानी के सभी सिनेमाघर 30 अप्रैल से चार मई तक बंद रहेंगे।

भाषा अर्पणा देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)