पाकिस्तान : 19 करोड़ पौंड भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित |

पाकिस्तान : 19 करोड़ पौंड भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

पाकिस्तान : 19 करोड़ पौंड भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 10:10 PM IST, Published Date : May 14, 2024/10:10 pm IST

इस्लामाबाद, 14 मई (भाषा) पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने 19 करोड़ पौंड के भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी पर रियल एस्टेट के एक दिग्गज व्यक्ति से रिश्वत के रूप में अरबों रुपये की जमीन लेने का आरोप है।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी।

यह मामला अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर सैकड़ों नहर भूमि के कथित अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी खजाने को 19 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)