नेपाल में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु |

नेपाल में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

नेपाल में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : March 1, 2022/4:04 pm IST

काठमांडू, एक मार्च (एपी) शिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर समेत नेपाल के विभिन्न शिवालयों में पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

नेपाल के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक शिवरात्रि पर लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने की उम्मीद है क्योंकि देश में कोविड-19 मामलों में कमी आने के बाद हाल के हफ्तों में मंदिर, स्कूल और बाजार खुलने लगे हैं।

देश में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 180 नए मामले आए जबकि जनवरी में कोविड-19 की तेज लहर के दौरान एक दिन में 9,000 से ज्यादा मामले भी आए थे।

काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है और श्रद्धालुओं के बीच यह काफी लोकप्रिय है। त्योहार के दौरान श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रखते हैं और बागमती नदी में स्नान करने के बाद पूजा करने के मंदिर जाते हैं।

एपी आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)