पोप ने समलैंगिकों के बारे में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांगी |

पोप ने समलैंगिकों के बारे में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांगी

पोप ने समलैंगिकों के बारे में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांगी

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 09:16 PM IST, Published Date : May 28, 2024/9:16 pm IST

वेटिकन सिटी, 28 मई (एपी) पोप फ्रांसिस ने समलैंगिक पादरियों पर कैथोलिक चर्च के प्रतिबंध की पुष्टि करते समय समलैंगिकों के बारे में एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी।

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने एक बयान जारी कर फ्रांसिस की टिप्पणियों के बारे में मीडिया में आईं खबरों को स्वीकार किया। फ्रांसिस ने 20 मई को इतालवी बिशपों के साथ गोपनीय बैठक में ये टिप्पणियां की थीं।

इतालवी मीडिया ने सोमवार को अनाम इतालवी बिशपों के हवाले से खबर दी थी कि फ्रांसिस ने बैठक के दौरान इतालवी भाषा में बात करते हुए मजाक में ‘फगोटनेस’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने समलैंगिक पुरुषों पर गिरजाघरों में प्रवेश करने और पादरी बनने पर वेटिकन के प्रतिबंध की पुष्टि करते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।

ब्रूनी ने कहा कि फ्रांसिस खबरों से अवगत हैं।

उन्होंने कहा, “पोप का इरादा किसी को ठेस पहुंचाना या समलैंगिकों के प्रति पूर्वाग्रह प्रकट करने का नहीं था और उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी है जो उस शब्द के इस्तेमाल से आहत हुए हैं।”

एपी जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)