17 साल की एक्ट्रेस ने 30 साल बड़े एक्टर के साथ नहाते हुए दिया सेक्स और इंटिमेट सीन

Emily Carey intimate sex scene: इस समय सबकी जुबान पर एक ही शो का नाम चल रहा है। सभी फैंस इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

Emily Carey intimate sex scene with 47 years old co-star Paddy

Emily Carey intimate sex scene: इस समय सबकी जुबान पर एक ही शो का नाम चल रहा है। सभी फैंस इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, हॉलीवुड शो हाउस ऑफ द ड्रैगन के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। ये फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स का स्पिन ऑफ है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में यंग एलिसेंट और किंग विसयर्स के किरदारों के बीच दो इंटिमेट सीन्स दिखाए गए थे। इन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं। एचबीओ की इस फेमस सीरीज में टीन एक्ट्रेस एमिली कैरी, यंग एलिसेंट हाईटावर का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में एमिली ने बताया कि उनके लिए अपने को-स्टार पैडी कोंसीडाइन के साथ इन सीन्स को करना मुश्किल और अजीब था।

यह भी पढ़ें :  फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी पर हुआ पथराव, जानिए युवक ने क्यों की ऐसी हरकत, पहुंचा हवालात

एमिली कैरी ने बताया कि जब उन्होंने इस सीन को पढ़ा था तब वह 17 साल की थीं। वहीं इस इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान उनकी उम्र 18 साल थी। न्यूजवीक के साथ अपने इंटरव्यू में बताया कि 47 साल के को-स्टार पैडी के साथ ये सेक्स सीन करने में वह डर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर हैं, जो कमाल के हैं। 17 साल की उम्र में पहला सीन जो इस शो का मैंने पढ़ा था वो सेक्स और इंटिमेसी सीन था। इसमें वो सीन भी था, जिसमें मैं राजा को नहला रही हूं। जो भी इंटिमेट महसूस हुआ वो इंटिमेट सीन कहलाता है, जो मुझे लगता है अच्छा है।’

यह भी पढ़ें :  प्रदेश में नई बीमारी का मंडराया खतरा, रोजाना इतने बच्चे हो रहे इस बीमारी से पीड़ित, सतर्कता जरूरी

उन्होंने आगे बताया, ‘लेकिन मैं डरी हुई थी, क्योंकि उस समय मेरी मुलाकात पैडी से नहीं हुई थी। मुझे नहीं पता था कि वह कितने खुशमिजाज हैं और कैसे वह सीन को आसान बना देते हैं। मैंने बस यह देखा था कि एक 47 साल का आदमी और मैं, यह थोड़ी चिंता की बात है। लेकिन इंटिमेट कोऑर्डिनेटर साथ होने की वजह से मैं सब चीजों के बारे में बात कर पाई। मुझे अपनी बात सामने रखने का मौका इसकी वजह से मिला और चीजें अजीब नहीं हुईं।’ एमिली कैरी ने कहा कि उनका एक्सपीरियंस जितना उन्होंने सोचा था उससे ज्यादा आसान था।