Emperor penguin on the verge of extinction in next 30 years

अगले 30 साल में विलुप्त होने की कगार पर एम्परर पेंगुइन? शोधकर्ताओं ने जारी की चेतावनी, जानें पूरा मामला…

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि पेंगुइन की सबसे बड़ी प्रजाति एम्परर पेंगुइन के अस्तित्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 24, 2022/3:40 pm IST

survival of emperor penguin : कैनबरा – ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि पेंगुइन की सबसे बड़ी प्रजाति एम्परर पेंगुइन के अस्तित्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह अगले 30 वर्षों के भीतर विलुप्त होने की कगार पर है। पेंगुइन की 18 प्रजातियां हैं‚ जिनमें से पांच अंटार्कटिका में रहती हैं और चार प्रजातियां उप-अंटार्कटिक द्वीपों पर रहती हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : राहुल गांधी ने किया अंकिता हत्याकांड और मुरादाबाद गैंगरेप का जिक्र, महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कह दी ये बात 

survival of emperor penguin : पेंगुइन की सबसे बड़ी प्रजाति एम्परर पेंगुइन है‚ जिसे एप्टेनोडाइट्स फोरस्टरी भी कहा जाता है। इसकी लंबाई 1.3 मीटर हाती है। यह सभी जीवित पेंगुइन प्रजातियों में सबसे लंबा और सबसे भारी है। एक बार जब उन्हें एक साथी मिल जाता है तो वे आम तौर पर उसके जीवन भर रहते हैं और अपने बच्चों को खिलाने और सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण एम्परर पेंगुइन की प्रजाति आने वाले कुछ वर्षो में विलुप्त होने की कगार पर है।

read more : IND VS AUS 2022 : अब तुम्हें हैदराबाद में देखेंगे! जीत के बाद विराट ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के लिए क्यों कहा ऐसा? जानें यहां … 

survival of emperor penguin : ऑस्ट्रेलियाई अंटार्कटिक डिवीजन AAD के एक वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक बारबरा वीनेके ने कहा कि अनुमानित अध्ययनों से पता चला है कि एम्परर पिंगुइन वर्ष 2050 तक लगभग विलुप्त हो सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा, वर्तमान में अनुमानित स्थिति के अनुसार, आगामी साल 2050 तक अधिकांश प्रजातिया अर्ध-विलुप्त हो जाएंगी। उनकी संख्या में लगातार कमी पायी जा रही है। एम्परर पेंगुइन को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर IUCN द्वारा लुप्तप्राय की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया। उन्होंने कहा कि कई विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करके, प्रजातियों को बचाने का आह्वान किया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें