लेबनान के चुनाव में हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को नहीं मिला बहुमत |

लेबनान के चुनाव में हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को नहीं मिला बहुमत

लेबनान के चुनाव में हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को नहीं मिला बहुमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 17, 2022/5:36 pm IST

बेरूत, 17 मई (एपी) मंगलवार को सामने आये लेबनान चुनाव के नतीजों में उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह और उसके सहयोगी दल ने संसद में अपना बहुमत गंवा दिया है जबकि उसके मुखर विरोधियों एवं आधा दर्जन निर्दलियों ने बढ़त बनायी है।

हिज्बुल्लाह की अगुवाई वाले गठबंधन को 128 सदस्यीय विधानमंडल में 61 सीटें मिली है जो चार वर्ष पहले हुए चुनाव में मिली सीटों से दस कम है। यह नुकसान हिज्बुल्ला के ईसाई साझेदारों –फ्री पैट्रियोटिक मूवमेंट को लगे झटके एवं हिज्बुल्ला के पारंपारिक सहयोगियों के सीटें गंवाने के कारण हुआ है। हिज्बुल्ला नीत गठबंधन को 2018 से संसद में बहुमत मिला था।

सबसे बड़ी विजेता समीर गीगी के नेतृत्व वाली क्रिश्चियन लेबनीज फोर्सेज रही है । समीर गीगी हिज्बुल्ला और उसके ईरानी समर्थकों के सबसे बड़े आलोचक रहे हैं। दूसरे सबसे बड़े विजेता ड्रूज नेता वालिद जॉम्ब्लॉट रहे हैं जिनके समूह ने सभी आठ सीटें जीत ली हैं। इस समूह ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था।

एपी

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)