हांगकांग की पुलिस ने थ्येनआनमन चौराहे की बरसी मनाने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया |

हांगकांग की पुलिस ने थ्येनआनमन चौराहे की बरसी मनाने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया

हांगकांग की पुलिस ने थ्येनआनमन चौराहे की बरसी मनाने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : September 8, 2021/8:27 pm IST

हांगकांग, आठ सितंबर (एपी) हांगकांग की पुलिस ने बुधवार को एक समूह के चार नेताओं को गिरफ्तार किया जिसने महानगर में वार्षिक थ्येनआनमन चौराहा यादगारी कार्यक्रम का आयोजन किया था। समूह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा जांच में सहयोग करने से इंकार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

हांगकांग अलायंस ने पैट्रियोट्रिक डेमोक्रेटिक मूवमेन्ट्स ऑफ चाइना के साथ मिलकर 14 महीने पुराने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को खुलेआम चुनौती दी थी और कहा कि पुलिस मनमाने तरीके से लोकतंत्र समर्थक संगठनों को विदेशी एजेंट बता रही है।

गिरफ्तार चार लोगों में से एक चाऊ हांग-तुंग ने सुबह सात बजे से पहले फेसबुक पर पोस्ट की श्रृंखला शुरू कर दी व फेसबुक पर दो सीधे प्रसारण ( लाइव स्ट्रीम) भी किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग दरवाजे की घंटियां बजा रहे हैं। वह अलायंस की उप प्रमुख हैं।

वकील चाऊ अपने कार्यालय में दिख रही हैं और उनके पीछे चिल्लाने की आवाज आ रही है।

यह संगठन बीजिंग के थ्येनआनमन चौराहे पर चार जून 1989 को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खूनी हिंसा की बरसी पर हांगकांग में मोमबत्ती जलाकर शोक सभा आयोजित करने के लिए जाना जाता है।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)