आयरलैंड के विदेश मंत्री बातचीत के लिए यूक्रेन पहुंचे |

आयरलैंड के विदेश मंत्री बातचीत के लिए यूक्रेन पहुंचे

आयरलैंड के विदेश मंत्री बातचीत के लिए यूक्रेन पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 14, 2022/5:18 pm IST

लंदन,14 अप्रैल (एपी) आयरलैंड के विदेश मंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। मंत्री की यह यात्रा यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद देश के प्रति समर्थन दिखाने के लिए यूरोपीय नेताओं के दौरे की कड़ी में ही है।

आयरलैंड की सरकार ने कहा कि सिमोन कोवेनेय यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनीकोव से मुकालत कर रहे हैं। सिमोन देश की रक्षा मंत्री भी हैं।

आयरलैंड ने यूक्रेन को मानवीय सहायता के तौर पर दो करोड़ यूरो और गैर-घातक सैन्य सहायता के तौर पर तीन करोड़ 30 लाख यूरो दिए हैं।

आयरलैंड यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने की मजबूत वकालत करता रहा है और सरकार ने कहा कि कोवेनेय इस बात पर चर्चा करेंगे कि यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने में आयरलैंड कैसे मदद कर सकता है।

एपी शोभना माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers