जयशंकर ने मालदीव की ‘सार्थक’ यात्रा पूरी की |

जयशंकर ने मालदीव की ‘सार्थक’ यात्रा पूरी की

जयशंकर ने मालदीव की ‘सार्थक’ यात्रा पूरी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 28, 2022/12:40 am IST

माले, 27 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को मालदीव की अपनी ‘‘सार्थक’’ यात्रा समाप्त की। यात्रा के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े व्यापक मुद्दों पर देश के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मालदीव, अद्दू की सार्थक यात्रा पूरी की। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का शुक्रिया।’’

एक अन्य ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि वह ‘‘कई सारी अच्छी यादें लेकर अद्दू से रवाना हो रहे हैं।’’

जयशंकर भारत के दो अहम समुद्री पड़ोसी देशों की पांच दिवसीय यात्रा के तौर पर मालदीव से अब श्रीलंका जाएंगे। श्रीलंका में वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और सात देशों के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

भाषा गोला अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers