पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क पर बना 20 फीट का गड्ढा, 8 की मौत | Lahore Rains :

पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क पर बना 20 फीट का गड्ढा, 8 की मौत

पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क पर बना 20 फीट का गड्ढा, 8 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 4, 2018/8:24 am IST

लाहौर। लगातार हो रही बारिश ने पाकिस्तान के लाहौर में तबाही मचा दी है। यहां दस घंटे में 280 मिलिमीटर बारिश हो गई। इससे बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं 8 लोगों की मौत और 50 लोग घायल हैं। सड़कें, घर और गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। मुख्य सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है।

बारिश के चलते कुछ जगहों पर इतना ज्यादा पानी भर गया कि उन्हें नाव की मदद से बाहर निकालना पड़ा। जबकि मॉल रोड के पास बारिश के ही कारण एक 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जो 200 फीट चौड़ा है। बारिश के का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है।

यह भी पढ़ें : सोनाली बेंद्रे को कैंसर, अमेरिका में चल रहा इलाज

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, 150 इलेक्ट्रिसिटी फीडर्स ट्रिप हो गए हैं। इससे शहर में ब्लैकआउट के हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश ने बीते 38 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, लाहौर, गुजरानवाला, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सरगोधा, कोहट, बन्नू, डेरा इस्माइल खान और डेरा गाजी में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है।


वेब डेस्क, IBC24