पाकिस्तान में ‘टिकटॉक’ वीडियो की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति नदी में डूबा | Man drowns in river while shooting 'Ticktalk' video in Pakistan

पाकिस्तान में ‘टिकटॉक’ वीडियो की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति नदी में डूबा

पाकिस्तान में ‘टिकटॉक’ वीडियो की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति नदी में डूबा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 31, 2021/10:45 am IST

लाहौर, 31 मई (भाषा) ऑनलाइन मंच ‘टिकटॉक’ के लिए एक वीडियो की शूटिंग के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम नदी में एक व्यक्ति डूब गया।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, शेख अली (25), और उसके दोस्त ने प्रांत के नेकोकारा में नदी में रविवार को छलांग लगाने का फैसला किया था। यह भी तय हुआ था कि तीसरा दोस्त इस घटना का वीडियो बनायेगा।

‘डेली टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अली ने नदी में छलांग लगाई लेकिन फिर वह पानी से बाहर नहीं निकल सका। राहत एवं बचाव दल उसकी तलाश कर रहे है। नदी में कूदा अली का दोस्त सुरक्षित है।

वीडियो साझा करने वाली सोशल नेटवर्किंग सेवा ‘टिकटॉक’ पाकिस्तान में लोकप्रिय है। हालांकि, अब तक कई खतरनाक वीडियो बनाने के दौरान कई युवाओं की मौत हो चुकी है।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)