चीन के शंघाई में अभिभावकों को कोरोना संक्रमित बच्चों के साथ रहने की अनुमति |

चीन के शंघाई में अभिभावकों को कोरोना संक्रमित बच्चों के साथ रहने की अनुमति

चीन के शंघाई में अभिभावकों को कोरोना संक्रमित बच्चों के साथ रहने की अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 6, 2022/1:36 pm IST

बीजिंग, छह अप्रैल (एपी) चीन के शंघाई शहर में अभिभावकों को कोरोना वायरस से संक्रमित अपने बच्चों के साथ रहने की अनुमति दे दी गई है।

शहर के स्वास्थ्य आयोग के शीर्ष निरीक्षक वू गैन्यू ने बुधवार को कहा कि वे माता-पिता जो स्वास्थ्य जोखिमों से पूरी तरह से अवगत हैं और समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, उन्हें अपने बच्चों के साथ निगरानी केंद्रों में रहने की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, गैन्यू ने पत्रकारों से कहा कि माता-पिता के लिए मास्क पहनना और अलग होकर भोजन करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही उन्हें अन्य कोविड-19 नियमों का भी सख्ती से पालन करना होगा।

एपी

जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers