फाइजर बुजुर्गों के वास्ते कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी चाहता है: सूत्र |

फाइजर बुजुर्गों के वास्ते कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी चाहता है: सूत्र

फाइजर बुजुर्गों के वास्ते कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी चाहता है: सूत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : March 16, 2022/12:59 am IST

वाशिंगटन, 15 मार्च (एपी) दवा निर्माता कंपनी फाइजर इस सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड-रोधी टीके की अतिरिक्त बूस्टर खुराक की मंजूरी के लिए आवेदन कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

मंजूरी मिलने की सूरत में यह महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक होगी क्योंकि अब तक टीके की दो खुराक देने के बाद बूस्टर खुराक दी जाती है।

सूत्र ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन और रोग नियंत्रण केंद्र इस आवेदन को मंजूरी दे सकता है।

फाइजर की प्रवक्ता जेरिका पिट्स ने कहा, ”हमने सभी उपलब्ध आंकड़े एकत्र करना और उनका आकलन करना जारी रखा है और हम वायरस से निपटने के लिए कोविड-19 टीका रणनीति बनाने के मद्देनजर लगातार नियामकों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे हैं।”

एपी शफीक राजकुमार

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers