पोलैंड ने जासूसी के संदेह में 45 रूसी अधिकारियों के निष्कासन की मांग की |

पोलैंड ने जासूसी के संदेह में 45 रूसी अधिकारियों के निष्कासन की मांग की

पोलैंड ने जासूसी के संदेह में 45 रूसी अधिकारियों के निष्कासन की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 23, 2022/4:13 pm IST

वारसा, 23 मार्च (एपी) पोलैंड ने राजनयिक दर्जे की आड़ लेकर देश में रहने वाले 45 रूसी खुफिया अधिकारियों की पहचान की है और अधिकारी उनके निष्कासन की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पोलैंड की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि उसने विदेश मंत्रालय से तत्काल इन रूसी अधिकारियों को निष्कासित करने के लिये कहा है, जिन्हें पोलैंड की सुरक्षा के लिये खतरा बताया गया है।

सुरक्षा प्रवक्ता स्टेनिसलॉ जेरिन ने कहा, ”पोलैंड और उसके सहयोगी देशों के प्रति रूस की नीति और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के चलते एजेंसी के प्रमुख ने इन व्यक्तियों को पोलैंड से निष्कासित करने का आग्रह किया है।”

एजेंसी ने कहा कि उसने रूस की खुफिया सेवाओं के लिये जासूसी करने के संदेह में पोलैंड के एक नागरिक को हिरासत में लिया है। संदिग्ध व्यक्ति वारसा रजिस्ट्री कार्यालय में काम करता है और शहर के अभिलेखागार तक उसकी पहुंच थी।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)