पोलैंड: आम चुनाव में जीत के बाद टस्क ने सरकार गठन के लिए समयसीमा निर्धारित करने का आह्वान किया |

पोलैंड: आम चुनाव में जीत के बाद टस्क ने सरकार गठन के लिए समयसीमा निर्धारित करने का आह्वान किया

पोलैंड: आम चुनाव में जीत के बाद टस्क ने सरकार गठन के लिए समयसीमा निर्धारित करने का आह्वान किया

:   Modified Date:  October 17, 2023 / 08:53 PM IST, Published Date : October 17, 2023/8:53 pm IST

वारसा, 17 अक्टूबर (एपी) पोलैंड के संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने वाले विपक्षी नेता डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को राष्ट्रपति से नई सरकार के गठन के लिए समयसीमा निर्धारित करने का आह्वान किया।

पिछले सप्ताह पोलैंड में हुए संसदीय चुनाव में तीन विपक्षी दलों को 54 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, जिसके साथ ही उनका सत्ता में आना तय हो गया है।

पोलैंड के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सरकार का गठन करेगा, जिसे संसद से मंजूरी की आवश्यकता होगी। यह सबकुछ निर्धारित समयसीमा में करना होगा।

टस्क ने वीडियो बयान में डूडा से अपील करते हुए कहा, “मैं त्वरित निर्णय लेने का अनुरोध करना चाहता हूं” और इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि “जीतने वाली लोकतांत्रिक पार्टियां किसी भी क्षण सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।’

टस्क ने कहा, “लोग रविवार को हुए चुनाव के अंतिम परिणाम का इंतेजार कर रहे हैं।”

एपी जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers