मेक्सिको में प्रवासियों को मालवाहक ट्रक में छोड़े जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत |

मेक्सिको में प्रवासियों को मालवाहक ट्रक में छोड़े जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

मेक्सिको में प्रवासियों को मालवाहक ट्रक में छोड़े जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 7, 2022/8:13 am IST

मेक्सिको सिटी, सात मार्च (एपी) उत्तरी मेक्सिको में अत्यधिक गर्मी के बीच एक मालवाहक ट्रक में कई प्रवासियों को छोड़े जाने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई और 14 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

प्राधिकारियों ने बताया कि इन लोगों में से अधिकतर के शरीर में पानी की गंभीर कमी पाई गई।

आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मालवाहक कंटेनर में 64 प्रवासी पाए गए, जहां तापमान 40 सेल्सियस से अधिक हो गया था। ये प्रवासी निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और क्यूबा के निवासी हैं और इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। गर्भवती महिला निकारागुआ की नागरिक थी।

‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट’ ने बताया कि ट्रक उत्तरी सीमावर्ती राज्य कोहुइला में मिला था।

एपी सिम्मी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)