जॉर्जिया की राष्ट्रपति ने विरोध-प्रदर्शन के बीच मीडिया संबंधी कानून पर वीटो किया |

जॉर्जिया की राष्ट्रपति ने विरोध-प्रदर्शन के बीच मीडिया संबंधी कानून पर वीटो किया

जॉर्जिया की राष्ट्रपति ने विरोध-प्रदर्शन के बीच मीडिया संबंधी कानून पर वीटो किया

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : May 18, 2024/8:07 pm IST

त्बिलिसी, 18 मई (एपी) जॉर्जिया की राष्ट्रपति ने शनिवार को मीडिया को निशाना बनाने वाले तथाकथित ‘‘रूसी कानून’’ को वीटो कर दिया।

इस कानून के विरोध में कई सप्ताह तक बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए।

विवादास्पद कानून के अनुसार, मीडिया और गैर सरकारी संगठनों को यदि विदेशों से 20 प्रतिशत से अधिक धन प्राप्त होता है तो उन्हें ‘‘(किसी) विदेशी शक्ति से वित्त पोषण प्राप्त करने के रूप में पंजीकृत’’ होने की आवश्यकता होगी।

राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली ने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह कानून को ‘‘अस्वीकार्य’’ मानती हैं।

एपी शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)