राष्ट्रपति शी सीपीसी कांग्रेस के लिए प्रतिनिधि निर्वाचित |

राष्ट्रपति शी सीपीसी कांग्रेस के लिए प्रतिनिधि निर्वाचित

राष्ट्रपति शी सीपीसी कांग्रेस के लिए प्रतिनिधि निर्वाचित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 22, 2022/9:09 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 22 अप्रैल (भाषा) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के लिए एक दुर्लभ तीसरे कार्यकाल के लिए राह बनानी शुरू कर दी है, क्योंकि वह अगले कुछ महीनों में होने वाली पार्टी कांग्रेस के लिए एक प्रतिनिधि के रूप में “सर्वसम्मति से चुने गए” हैं, और इसमें उनके पद पर बने रहने के लिये मुहर लगाए जाने की व्यापक रूप से उम्मीद है।

पार्टी कांग्रेस की बैठक पांच साल में एक बार होती है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 68 वर्षीय शी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पार्टी के गुआंग्शी क्षेत्रीय कांग्रेस में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधि चुना गया।

खबर में कहा गया है कि शी को सीपीसी केंद्रीय समिति ने 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रतिनिधि के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। ये कांग्रेस 2022 की दूसरी छमाही में होने वाली है।

गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र की सीपीसी कांग्रेस बृहस्पतिवार और शुक्रवार को क्षेत्रीय राजधानी नानिंग में आयोजित की गई थी।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)