तेहरान में करीब दो साल के बाद सार्वजनिक नमाज अदा की गयी |

तेहरान में करीब दो साल के बाद सार्वजनिक नमाज अदा की गयी

तेहरान में करीब दो साल के बाद सार्वजनिक नमाज अदा की गयी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 22, 2021/5:05 pm IST

तेहरान, 22 अक्टूबर (एपी) ईरान के वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के करीब 20 महीने के बाद राजधानी तेहरान में पहली बार सार्वजनिक तौर पर शुक्रवार की मुख्य नमाज अदा की गयी ।

आयोजकों ने पहले ही कहा था कि तेहरान विश्वविद्यालय में आयोजित सार्वजनिक नमाज में हिस्सा लेने वाले सैकड़ों नमाजियों की सुरक्षा के लिए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

ईरान के नेशनल कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने सार्वनजिक नमाज की इजाजत दी है । टास्कफोर्स के आदेश पर ही इसे बंद किया गया था ।

राजधानी के अलावा ईरान के अन्य शहरों में भी शुक्रवार की सार्वजनिक नमाज अदा की गयी । खास तौर से छोटे शहरों में । मस्जिदों में अक्टूबर की शुरूआत से इस तरह का आयोजन करने की छूट दी जा चुकी है।

यह कदम इसलिये भी उठाया गया है क्योकि ईरान में इंटरनेशनल इस्लामिक युनिटी कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिये 400 से अधिक मुस्लिम विद्वान एवं धार्मिक नेता इसमें हिस्सा लेने के लिये तेहरान में हैं ।

एपी रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)