रूस की अदालत ने जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार की याचिका खारिज की |

रूस की अदालत ने जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार की याचिका खारिज की

रूस की अदालत ने जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार की याचिका खारिज की

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : April 23, 2024/10:26 pm IST

मॉस्को, 23 अप्रैल (एपी) रूस की एक अदालत ने जासूसी मामले में सुनवाई पूर्व हिरासत खत्म करने की ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के संवाददाता इवान गेर्शकोविच की अपील मंगलवार को खारिज कर दी, जिसके बाद अब उन्हें कम से कम जून के अंत तक जेल में रहना होगा।

अमेरिकी नागरिक गेर्शकोविच (23) को मार्च 2023 के अंत में रिपोर्टिंग के सिलसिले में रूस की यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया था और वह एक साल से अधिक समय से जेल में हैं।

पिछले महीने उनकी सुनवाई पूर्व हिरासत 30 जून तक बढ़ा दी गई थी। गेर्शकोविच और उनके वकील ने बाद में इसे चुनौती देते हुए अपील दायर की। मॉस्को की एक अपीलीय अदालत ने मंगलवार को उनकी यह अपील खारिज कर दी।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)