ब्रिटेन में सद्गुरु ने 'जर्नी टू सेव सॉइल’ अभियान की शुरुआत की |

ब्रिटेन में सद्गुरु ने ‘जर्नी टू सेव सॉइल’ अभियान की शुरुआत की

ब्रिटेन में सद्गुरु ने 'जर्नी टू सेव सॉइल’ अभियान की शुरुआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : March 19, 2022/9:51 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 मार्च (भाषा) जाने-माने भारतीय धर्मगुरु और पर्यावरणविद् सद्गुरु ने लंदन में अपने ‘जर्नी टू सेव सॉइल’ अभियान की शुरुआत की है। वह मिट्टी के क्षरण के कारण दुनिया के सामने उभरने वाले खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 100 दिवसीय मोटरसाइकिल यात्रा पर निकलेंगे, जोकि 26 देशों से गुजरेगी।

ईशा फाउंडेशन और ‘कॉन्शियस प्लैनेट मूवमेंट’ के संस्थापक सद्गुरु सोमवार को लंदन से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के कावेरी बेसिन में इसका समापन करेंगे।

सद्गुरु के नाम से मशहूर जग्गी वासुदेव ने शुक्रवार को लंदन स्थित ‘ताज’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”मिट्टी का क्षरण उन स्तरों पर पहुंच रहा है जो खाद्य उत्पादन, जलवायु स्थिरता और इस ग्रह पर जीवन के लिए खतरा हैं।”

ब्रिटिश-भारतीय लॉर्ड जितेश गढ़िया के साथ बातचीत के दौरान सद्गुरु ने कहा, ”हम पर्यावरणविद या परिवेशविज्ञानी नहीं हैं। हम भूल गए हैं कि धरती पर मिट्टी सबसे जीवंत चीज है। यह हर उस चीज का आधार है, जिसे आप जीवन के रूप में जानते हैं।”

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)